देहरादून , नवंबर 15 -- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को यहां अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

श्री गोदियाल के साथ ही प्रदेश चुनाव अभियान समिति चेयरमैन प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सदस्य और निवर्तमान अध्यक्ष करन माहरा एवं चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की निगरानी में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि श्री गोदियाल कल सुबह नयी दिल्ली से यहां जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके उपरान्त उनका काफिला भानियावाला, डोईवाला, मियांवाला, रिस्पिना, धर्मपुर होते हुए अपराह्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगा। वहां कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समारोह में सभी नवनियुक्त नेताओं का भव्य स्वागत किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित