मुंबई , नवंबर 17 -- देश के आधुनिकतम हवाई अड्डे नवी मुंबई एयरपोर्ट पर शुरुआती चरण में एक महीने तक सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक ही उड़ानें होंगी।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 08 अक्टूबर को किया था। यहां से 25 दिसंबर से उड़ानें शुरू होने वाली हैं।
हवाई अड्डे की संचालक कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक उड़ानों का परिचालन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ही होगा। इस दौरान रोजाना 23 उड़ानें नवी मुंबई से रवाना होंगी। हर घंटे अधिकतम 10 उड़ानों का संचालन होगा।
कंपनी ने बताया कि गत एक फरवरी 2026 से नवी मुंबई हवाई अड्डा पूरी तरह से परिचालन शुरू कर देगा और रोजाना यहां से 34 उड़ानें रवाना होंगी।
शुरुआती चरण में इंडिगो, एयर अकासा और एयर इंडिया समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस यहां से देश के कुल 16 बड़े शहरों के लिए परिचालन शुरू करेंगी। आगामी 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे इंडिगो की उड़ान 6ई 460 बेंगलुरु से आयेगी। यह नवी मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली वाणिज्यिक उड़ान होगी। वहीं, यहां से रवाना होने वाली पहली उड़ान इंडिगो की 6ई 882 सुबह 8.40 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
इस हवाई अड्डे पर परिचालन तत्परता और एयरपोर्ट ट्रांसफर (ओआरएटी) के परीक्षण लगातार जारी हैं। यहां गत 29 अक्टूबर से सुरक्षा के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित