नवी मुंबई , अक्टूबर 8 -- नवी मुंंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रथम चरण के उद्घाटन पर अदाणी उद्योग समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने इस परियोजना को केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के 'अटूट समर्थन' के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

श्री अदाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में अपनी खुशी और कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, '' कागज पर खाके से लेकर क्षितिज उभरे निर्माण तक, सपनों से लेकर रनवे तक, आज भारत नयी ऋऊँचाइयों को छू रहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।"उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के नेताओं के सहयोग के प्रति आभार जताते हुए लिखा, " श्री देवेन्द्र फडणवीस जी , श्री राम मोहन नायडू जी और भारत सरकार- महाराष्ट्र सरकार के सभी अधिकारियों को उनके अटूट समर्थन और सहयोग के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता।"उन्होंने इस परियोजना में लगे प्रत्येक श्रमिक, इंजीनियर, कारीगर, सुरक्षा गार्ड, साझेदार और टीम के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्पण ने इस हवाई अड्डे के सपने को हकीकत में बदला है। उन्होंने लिखा , ' साथ मिलकर, हमने एक हवाई अड्डे से कहीं बढ़कर निर्माण किया है। हमने भारत की आकांक्षाओं का प्रतीक बनाया है।"नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले चरण की क्षमता सालाना दो करोड़ यात्रियों को संभालने की है। इसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री मोदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित