भुवनेश्वर , अक्टूबर 16 -- बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को यहां एसओएस विलेज में बच्चों के साथ समय बिताकर अपना जन्मदिन मनाया।
श्री पटनायक आज 79 वर्ष के हो गए।
सुबह यहां पहुँचने पर बच्चों ने श्री पटनायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाया गया केक काटा, उन्हें खुद खिलाया और उपहार बाँटे। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए श्री पटनायक ने कहा कि उन्हें उनके साथ अपना जन्मदिन मनाकर बहुत खुशी हो रही है।
बीजद सुप्रीमो ने बच्चों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में उनके अच्छे इंसान बनने की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित