बैकुंठपुर/कोरिया , नवम्बर 22 -- छत्तीसगढ़ में कोरिया जिला के कंचनपुर में निर्माणाधीन नवीन जिला अस्पताल का काम पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है। निर्माण कार्य ठप होने से जिले के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीदों को लेकर निराश हैं।

इस अस्पताल का निर्माण जिला खनिज न्यास (डीएमएफ )कोष से 35 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुराने जिला अस्पताल की सीमित क्षमताओं के कारण नए अस्पताल का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, लेकिन लगातार देरी से जनस्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

इसी बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके लिए राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "डीएमएफ कोष से इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। कांग्रेस ने भूमिपूजन तो किया, लेकिन उनकी ही सरकार के कार्यकाल में निर्माण कार्य बंद हो गया था। जब मैंने मंत्रालय संभाला, तब इस भवन की प्रगति और बजट संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। स्थिति स्पष्ट होने पर मैंने राज्य शासन से 35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मंजूर करवायी है।"उन्होंने कहा कि नयी स्वीकृति के बाद विभाग जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा और उसके बाद निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी।

निर्माण स्थल के हालात भी चिंताजनक हैं। अधूरे भवन में कई हिस्सों पर बेस धंसने लगा है, दीवारों में दरारें दिखाई दे रही हैं और निर्माण के शुरुआती चरण से ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित