रायपुर , नवंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 60वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने का लिए 28 नवंबर की शाम लगभग 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और दो रात नवा रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के के कक्ष में ठहरेंगे। वह 30 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री आईआईएम नवा रायपुर परिसर में आयोजित 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी रणनीति, आधुनिक पुलिसिंग और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने जैसे कई अहम विषयों पर मंथन होगा।
सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से करीब 300 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के डीजीपी और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक होंगे।
इस सम्मेलन को लेकर आईआईएम परिसर और नवा रायपुर के आसपास तीन महीनों से तैयारियाँ चल रही हैं। बाहर से आने वाले उच्चस्तरीय अधिकारियों के आवास से लेकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन तक, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन सभी पहलुओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, श्री मोदी के दौरे में कुछ अन्य कार्यक्रम भी जोड़े जा सकते हैं। उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में आने की भी चर्चा है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय लेगा, जिससे अभी तक इजाजत नहीं मिली है।
नक्सल मोर्चे पर सक्रिय अभियान के बीच आयोजित हो रहे इस सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा परिदृश्य और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित