रायपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ अब उद्योग और प्रौद्योगिकी की दुनिया में नई पहचान बनाने जा रहा है। राजधानी नवा रायपुर में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर विनिर्माण प्लांट स्थापित होने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के तहत लाया गया है।
राज्य सरकार इस हाई-टेक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी। जमीन का मूल्य 40 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। कंपनी को जमीन आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
प्लांट के शुरू होने से प्रदेश में करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें स्थानीय और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे राज्य की युवा पीढ़ी को आधुनिक तकनीक से जुड़ने और बेहतर करियर बनाने का मौका मिलेगा।
इस प्लांट के जरिए नवा रायपुर न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का केंद्र बनेगा बल्कि आने वाले वर्षों में प्रदेश की औद्योगिक छवि भी मजबूत होगी। सरकार का अनुमान है कि 2030 तक इस क्षेत्र से हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध होगा।
राज्य सरकार ने इस निवेश के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज तैयार किया है। बिजली, पानी, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य करों में छूट जैसी सुविधाएं कंपनी को दी जाएंगी। उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से छत्तीसगढ़ हाई-टेक उद्योगों के नक्शे पर एक अहम जगह बनाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित