बेमेतरा, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में 23 वर्षीय युवक टार्जन गायकवाड़ की चाकू मारकर हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। शुक्रवार को सतनामी समाज के लोगों ने मृतक का शव नवागढ़ मुख्य चौक में रखकर चक्काजाम किया और सरकार से सख्त कार्रवाई व मुआवजा की मांग की।
जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर पास के गांव हरदी निवासी एक नाबालिग युवक ने टार्जन गायकवाड़ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से गुस्साए लोगों ने नवागढ़ चौक पर प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे फिर से आंदोलन करेंगे।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। वहीं, पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित