सुकमा, अक्टूबर 14 -- त्तीसगढ़ में सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के तोयपारा गांव में नवाखाई का पावन पर्व एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया है। मंगलवार की देर शाम नवाखाई त्यौहार के दौरान दो ग्रामीणों के बीच हुई आपसी झड़झड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना तब घटी जब गांव निवासी पोडियम देवा (45 वर्ष) और पोडियम पोड़िया (35 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद इतना बढ़ा कि देखते-ही-देखते स्थिति हाथों-हाथ मारपीट में बदल गई और दोनों ही व्यक्तियों ने अपनी जान गंवा दी।
घटना की सूचना मिलते ही पोलमपल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिले की एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद और मारपीट का प्रतीत होता है, हालांकि घटना के सभी पहलुओं और संभावित अन्य शामिल लोगों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है। एसपी चव्हाण ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित