नरसिंहपुर , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना क्षेत्र के सांकल गांव में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता ने अपने मायके में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से पुलिस को चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ने बताया कि मृतका की पहचान अनुपमा पति दीपेश लोधी (27) के रूप में हुई है। उसका विवाह 20 अप्रैल 2025 को सागर जिले के गौरझामर गांव निवासी दीपेश लोधी के साथ हुआ था। बताया गया है कि ससुराल पक्ष से विवाद के चलते वह पिछले दो माह से मायके में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में मृतका ने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित