रायपुर , अक्टूबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंगोराभाठा इलाके में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला आया है।
आत्महत्या से पहले महिला ने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पति और ससुराल पक्ष पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका की पहचान मंजूषा गोस्वामी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल 16 जनवरी 2025 को आशीष गोस्वामी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल में विवाद और तनाव की स्थिति बनी रहती थी।
पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन पति-पत्नी के बीच रिमोट को लेकर कहासुनी हुई थी। मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पति आशीष ने मंजूषा के साथ बहस कर उसे थप्पड़ मार दिया। आहत मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में चली गई, जहां उसने पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर हाथ की नस काटने के बाद साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़ने पर मंजूषा का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके से वीडियो बरामद किया है, जिसमें मंजूषा ने अपने पति, ससुर, सास और देवर पर लगातार मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित