सूरजपुर, दिसंबर 31 -- छत्तीसगढ में सूरजपुर पुलिस ने पुराने वर्ष की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिलेभर में विशेष पुलिस व्यवस्था लागू की गई है। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने, रश ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी/एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। 31 दिसंबर की रात 7 बजे से 1 जनवरी की रात 1 बजे तक तथा 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार वाहन, दोपहिया पर तीन सवारी और स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होगी। जिले में 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

नववर्ष के दौरान 7 राजपत्रित अधिकारियों सहित करीब 500 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर ढाबों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब सेवन, हुड़दंग और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पैदल गश्त और पेट्रोलिंग टीम लगातार सक्रिय रहेंगी।

पिकनिक स्थलों पर भी पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। लोगों को झरनों, जलस्रोतों और प्रतिबंधित क्षेत्रों से दूर रहने की समझाइश दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड के प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती भी की गई है।डीआईजी एवं एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे संयम के साथ नववर्ष मनाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून व्यवस्था में सहयोग करने वालों से ही सुरक्षित और खुशहाल नववर्ष संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित