रांची , दिसंबर 31 -- झारखंड कीराजधानी रांची में नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार सहित सभी मंदिरों को आकर्षक फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।

नए साल के स्वागत को लेकर प्रत्येक वर्ष मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। रांची पहाड़ी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की निगरानी के लिए कुल 47 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सहायता और मार्गदर्शन के लिए स्वयंसेवकों के साथ-साथ रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य भी मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल एवं लोटा की व्यवस्था के साथ-साथ अरघा सिस्टम से जलार्पण की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नववर्ष के दिन प्रातः सरकारी पूजा संपन्न होने के पश्चात सुबह 4.00 बजे से मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए मुख्य द्वार के दाहिनी ओर से ऊपर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस अवसर पर मंजुनाथ भजन्त्री, अध्यक्ष, रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति-सह-उपायुक्त, रांची तथा उत्कर्ष कुमार, सचिव, रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची द्वारा मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, समिति के सदस्यों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को नववर्ष 2026 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

वहीं प्रशासन और मंदिर समिति का मानना है कि इन व्यापक व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और आध्यात्मिक वातावरण में नववर्ष का स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित