हरिद्वार , जनवरी 01 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में नववर्ष के पावन अवसर पर गुरुवार को धर्मनगरी हरिद्वार के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत गंगा स्नान और देवी-देवताओं के दर्शन के साथ की तथा सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सुबह से ही हर की पैड़ी, कनखल, मुनिकीरेती सहित आसपास के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

कनखल स्थित प्रसिद्ध दक्ष मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों का विशेष उत्साह नजर आया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्त भगवान शिव को गंगा जल अर्पित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं तथा फूल, बेलपत्र और प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित