रायसेन , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची स्तूप और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर नववर्ष 2026 के पहले दिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भोजपुर स्थित शिव मंदिर, बरेली का छींद धाम, कंकाली धाम सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत की।

नववर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक सांची स्तूप में लगभग 15 हजार पर्यटक पहुंचे, जिससे पूरा परिसर मेले जैसा नजर आया। भगवान बुद्ध की पावन स्थली सांची में सुबह से ही पर्यटकों का तांता लगा रहा। विदिशा, रायसेन, भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे।

पर्यटकों ने सांची स्तूप परिसर में भ्रमण के साथ टिफिन पार्टी का आनंद लिया, सेल्फी और फोटोग्राफी की तथा नए साल का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। स्तूप कर्मचारियों के अनुसार गुरुवार को लगभग 15 हजार पर्यटकों ने सांची स्तूप का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित