उज्जैन , दिसंबर 26 -- नववर्ष 2026 के अवसर पर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन में दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने इसी क्रम में आज महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक के आंतरिक और बाह्य क्षेत्रों का विस्तृत भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्शन मार्ग, श्रद्धालुओं की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं तथा भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की तथा संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मंदिर प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्मार्ट सिटी उज्जैन के सीईओ संदीप शिवा, उप प्रशासक एस.एन. सोनी सहित संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित