उज्जैन , दिसंबर 11 -- नए साल के अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए नववर्ष के एक पखवाड़े पूर्व से मंदिर प्रशासन सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में देश के विभिन्न प्रांतो से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के आसपास होटल की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास के होटल नववर्ष के पूर्व ही बुक हो चुके हैं।
हर साल की तरह इस साल भी नए साल के आखिरी दिन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव की तैयारी की है ताकि सभी को सुलभ दर्शन मिल सकें।
मंदिर में हर साल 25 दिसंबर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है जो साल के आखिरी दिनों तक चलता रहता है।
महाकालेश्वर मंदिर सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष में मंदिर में भस्म आरती के लिए सीमित स्थान होने के कारण सभी भक्तों को अनुमति प्रदान करना संभव नहीं है। इसलिए अत्यधिक भीड़ वाले इन दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है। इस अवधि में भस्म आरती की अनुमति केवल ऑफलाइन फॉर्म भरकर ही मिलेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को एक दिन पहले आकर फॉर्म भरने होंगे और अनुमति दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर ही मिल सकेगी।
सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिय़ा ने बताया कि मंदिर से कोई निराश न लौटे, इसके लिए भस्म आरती दर्शन कतार में कर सकते हैं। सभी दर्शनार्थी बिना किसी परेशानी के कतार से भस्मारती दर्शन कर सकते हैं और मंदिर प्रांगण में जगह-जगह लगी एलईडी पर पूरी भस्मारती का लाइव दर्शन भी कर सकते हैं। नए साल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें दर्शन का नया प्लान भी शामिल है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने मंदिर विशाल परिसर एवं श्री महाकाल लोक परिसर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। आगामी नववर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित निर्माण एजेंसियों, विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित