भरतपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर में गुरुवार को नव वर्ष के पहले दिन आस्था धाम त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य गजानंद के दरबार में ढोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

नव वर्ष पर पहले दिन त्रिनेत्र गणेश मंदिर में ढोक लगाने की परम्परा प्राचीनकाल से चली आ रही है। इस परंपरा के निर्वहन के लिए तड़के से ही मंगला झांकी दर्शन के दौरान यहां करीब एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ से रास्ता अवरुद्ध हो गया। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारों के बीच सफारी पर जाने वाले पर्यटक भी काफी देर तक जाम में फंसे रहे।

भगवान त्रिनेत्र गणेश के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर मनौतियां मांगने आये श्रद्धालुओं के इस हुजूम से रणथंभौर की हरी भरी वादियां भगवान त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से गूंज उठी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित