अमेठी , दिसम्बर 31 -- अमेठी जिले में नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बुधवार को बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की लगातार मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। ऐसे इलाकों में पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया गया है। पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त और वाहन गश्त दोनों को सक्रिय किया गया है। इसके साथ ही पुलिस की उपस्थिति को प्रभावी बनाने के लिए हूटर और सायरन के अधिकतम उपयोग के निर्देश भी दिए गए हैं।ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
कौशिक ने यह भी स्पष्ट किया कि नववर्ष के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर से जांच के निर्देश दिए गए हैं।
नववर्ष के दिन मंदिरों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित