भोपाल , दिसंबर 31 -- नववर्ष के आगमन को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और साइबर अपराधों से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रमुख मार्गों, चौराहों और प्रवेश स्थलों पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ड्रिंक एंड ड्राइव, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को साइबर ठगों से भी सतर्क रहने की सलाह दी है। बताया गया है कि नववर्ष की शुभकामनाओं के नाम पर साइबर ठग एपीके फाइल और संदिग्ध लिंक भेजकर मोबाइल हैक करने या आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास कर रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें।

प्रदेश के धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रात के समय सघन गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति, सुरक्षा और जिम्मेदारी के साथ करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित