रामनगर , जनवरी 01 -- उत्तराखंड के नव वर्ष के पहले दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले नगर वन में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। साल के पहले ही दिन हजारों की संख्या में पर्यटक नगर वन पहुंचे और प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाया। सुबह से ही नगर वन के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जिससे क्षेत्र में उत्साह और रौनक का माहौल बना रहा।
नगर वन में पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि यह स्थान शहर के बेहद करीब होने के बावजूद घने जंगल, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां न सिर्फ हरी-भरी वादियां और जंगल का अहसास मिलता है, बल्कि परिवार और बच्चों के लिए कई तरह की गतिविधियां भी उपलब्ध हैं। पर्यटकों का कहना था कि नगर वन में जंगल के अंदर पैदल भ्रमण, प्रकृति को नजदीक से देखने का अवसर और विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों की जानकारी मिलती है, जो इसे खास बनाती है।
नगर वन का प्रवेश शुल्क भी बहुत कम है। विभाग ने बताया कि वन में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि नगर वन में कई सुंदर वाटिकाएं विकसित की गई हैं, जहां लोग बैठकर प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते नजर आए। इसके साथ ही बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम, ट्रैकिंग पाथ और नेचर ट्रेल जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। नए साल के मौके पर इन गतिविधियों ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया। कई पर्यटक परिवार पिकनिक मनाते हुए दिखाई दिए, वहीं युवा वर्ग ने जंगल के बीच फोटो और वीडियो बनाकर यादगार पल संजोए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित