चंडीगढ़ , दिसंबर 31 -- नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर चंडीगढ़ स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आज 31 दिसंबर 2025 को जैसे-जैसे नए साल के आगमन का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे मंदिर परिसर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शाम करीब 4 बजे से ही मंदिर के बाहर और भीतर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

भक्तजन पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ प्रभु श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

मंदिर प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं, वहीं स्वयंसेवक और सेवादार व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, ताकि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस्कॉन मंदिर में नववर्ष के अवसर पर सुबह से ही विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू कर दी गई है। इनमें मंगल आरती, भजन-कीर्तन, श्रीमद्भागवत कथा, संकीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम देर रात 12 बजे के बाद तक जारी रहेंगे। रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण की विशेष आरती के साथ नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।

मंदिर के प्रभारी ने बताया कि नए साल के अवसर पर प्रभु श्रीकृष्ण से देशवासियों और समस्त कृष्ण भक्तों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे नए साल की शुरुआत प्रभु नाम के स्मरण, "राधे-राधे" और "जय श्रीकृष्ण" के जाप के साथ करें। भक्तों का कहना है कि वे नए साल में जीवन में सकारात्मकता, शांति और भक्ति भाव की वृद्धि की कामना लेकर मंदिर पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित