पटना , दिसंबर 31 -- राजधानी पटना में नववर्ष के आगमन और सरस मेला के आयोजन को देखते हुये पटना यातायात पुलिस ने एक से चार जनवरी तक गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात योजना लागू की है।
इस दौरान आमजन की आवाजाही को सुरक्षित और सुचारू बनाये रखने के लिये कई मार्गों पर प्रतिबंध और डायवर्जन किये गये हैं।
विशेष यातायात योजना के तहत गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई- रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अशोक राजपथ, एग्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, बुद्धमार्ग, बाकरगंज, बैंक रोड और बारी पथ समेत कई प्रमुख मार्गों पर ऑटो और ई- रिक्शा को निर्धारित स्थानों से ही यू- टर्न या डायवर्ट किया जायेगा। किसी भी स्थिति में ये वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।
बेली रोड पर अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में डुमरा चौकी के पूरब ऑटो और ई- रिक्शा का परिचालन रोका जायेगा और वाहनों को एयरपोर्ट रोड की ओर मोड़ा जायेगा। वहीं, सर्कुलर रोड और कर्पूरी गोलंबर से आगे इको पार्क की ओर (सरकारी वाहनों को छोड़कर) आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था के तहत बिहार म्यूजियम के सामने एक लेन में पार्किंग की अनुमति होगी, जबकि अतिरिक्त दबाव की स्थिति में वाहन जेपी गंगा पथ पर सिंगल लेन में पार्क किये जायेंगे। तारा मंडल, इस्कॉन मंदिर और बुद्ध स्मृति पार्क आने वाले वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े किये जायेंगे। राजधानी वाटिका, चिड़ियाघर, पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर और कुम्हरार पार्क क्षेत्र के लिये भी अलग- अलग निर्धारित पार्किंग स्थल तय किये गये हैं।
पटना यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के निर्देशों में सहयोग दें, जिससे नववर्ष और सरस मेला के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित