झुंझुनू , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करके उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है।

थानाधिकारी राधेश्याम सांखला ने सोमवार को बताया कि कैलाश मेघवाल की पत्नी संगीता पिछले चार वर्ष से उसे छोड़कर अपने लिव-इन साथी भास्कर के साथ रह रही थी। संगीता के उकसाने पर भास्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्टूबर को कैलाश मेघवाल का अपहरण करके उसे बिड़ोदी जोहड़ के पास ले गये, जहां लोहे की सरियों से उसे बुरी तरह मारा, जिससे उसके दोनों पैर टूट गये और शरीर पर गंभीर चोटें आयीं।

उन्होंने बताया कि आरोपी उसे मरा समझ कर वहां से चले गये। अगली सुबह राहगीरों ने उसे अधमरी हालत में देखा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए संगीता, संदीप भास्कर, प्रदीप सिंह, अमित मेघवाल और अशोक कुमार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित