सक्ति, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति में नवरात्र पर्व के बीच दुर्गा माता को लेकर अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खारकेना के एक व्हाट्सएप ग्रुप में व्यक्ति द्वारा देवी दुर्गा के बारे में अपमानजनक बातें प्रसारित की गईं।

मामला सामने आने के बाद सर्व हिंदू समाज और हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई। संगठनों ने डभरा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। उनका कहना है कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि समाज में विद्वेष फैलाने का भी प्रयास है।

विवाद गहराने पर संबंधित व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। बावजूद इसके संगठनों ने मांग की है कि सिर्फ माफी पर्याप्त नहीं है, बल्कि ऐसे संदेश को लिखने, उसका समर्थन करने और अन्य माध्यमों में प्रसारित करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि इस समय देशभर में नवरात्र का पर्व चल रहा है, जो देवी दुर्गा की आराधना का विशेष अवसर माना जाता है। ऐसे माहौल में आपत्तिजनक टिप्पणी से स्थानीय स्तर पर तनाव का वातावरण बन गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित