सूरजपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के प्रसिद्ध गढ़वतिया धाम में नवरात्रि के पावन मौके पर आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा है।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हजारों श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचे, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव ने उनके लिए कठिनाइयां खड़ी कर दीं। पहाड़ी पर स्थित इस प्राचीन मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को दुर्गम चढ़ाई चढ़नी पड़ी। इस दौरान उन्हें सड़क, पर्याप्त सीढ़ियों और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, धाम परिसर में स्थित प्राचीन पत्थर की मूर्तियां, जिनमें मां दुर्गा और भगवान गणेश की प्रतिमाएं शामिल हैं, संरक्षण के अभाव में टूटकर नष्ट होती नजर आ रही हैं।
गढ़वतिया धाम समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने यूनीवार्ता से कहा, "यह स्थल अपार आस्था का केंद्र है, लेकिन उपेक्षा का शिकार है। हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि इसे एक व्यवस्थित धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।" इसी तरह, स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच रनसाय खेरवार ने प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा है।
श्रद्धालुओं के इस बड़े जनसैलाब और उनके सामने आ रही दिक्कतों ने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि कब तक धार्मिक आस्था के इन महत्वपूर्ण केंद्रों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। भक्तों की सुविधा और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए त्वरित हस्तक्षेप की जरूरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित