वाराणसी, सितंबर 30 -- धार्मिक नगरी काशी में मंगलवार को पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत 501 कन्याओं का पूजन किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' शामिल हुए। इसके साथ ही अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी पर 501 कन्याओं का पूजन किया गया। साथ ही उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में समाज में मिसाल कायम की है। उन महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने साहस के बल पर फरार अपराधियों को पकड़ा है। पूजा पंडालों में सादे वेश में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित