नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- एसजी पाइपर्स ने हॉकी इंडिया लीग के सीजन 2 के लिए अपने नेतृत्व समूह की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के दो प्रतिष्ठित ओलंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। डिफेंडर जर्मनप्रीत सिंह पुरुष टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई मिडफील्डर की विलॉट उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। महिला टीम में स्टार फॉरवर्ड नवनीत कौर अपनी कप्तानी बरकरार रखेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन नोब्स अपने पहले सीजन में उप-कप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगी।
पिछले सीजन में जर्मनप्रीत सिंह एसजी पाइपर्स के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे। भारत की एशिया कप 2025 जीत में उनका शानदार योगदान यह दिखाता है कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। की विलॉट ने भी पिछले सीजन में अपने अद्भुत वर्क रेट, गेंद पर परिपक्वता और खेल को नियंत्रित करने की क्षमता से टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब उन्हें औपचारिक नेतृत्व में लाती है। विलॉट हाल ही में हॉकी क्लब मेलबर्न को हॉकी वन खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाकर लीग में शामिल हो रहे हैं।
महिला टीम की कप्तानी नवनीत कौर जारी रखेंगी। उन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए निर्णायक गोल दागे, आक्रमण का नेतृत्व किया और भारत के अंतरराष्ट्रीय अभियानों में अपनी प्रभावशीलता दिखायी। उनका साथ देंगी कैटलिन नोब्स, जिनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव, रक्षात्मक समझ और शांत निर्णयक्षमता टीम में संतुलन लेकर आती है। 2025 एचआईएल विजेता नोब्स ने रविवार को हुए हॉकी वन फाइनल में पर्थ थंडरस्टिक्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित