प्रताप गढ़ , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में प्रताप गढ़ जिले के कचहरी परिसर में गुरुवार को नवनिर्वाचित वकील परिषद की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारम्भ प्रशासनिक न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद मंजू रानी चौहान,जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बार एवं न्यायिक व्यवस्था के बीच समन्वय, विधिक जागरूकता तथा न्यायिक सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर को उत्कृष्ट प्रशासनिक सहयोग तथा जनसेवा में सक्रिय भूमिका के लिए भगवान श्रीराम की प्रतिमा एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं अधिवक्ता समुदाय के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित