बारां , नवंबर 19 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने के उपरान्त कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताने के लिए पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा और संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बुधवार को बताया कि विधायक प्रमोद भाया ने श्री खरगे से मुलाकात में उपचुनाव में विजयश्री हासिल होने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करके आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी साथ थे। श्री खरगे ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पार्टी के हित में और अधिक निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही। इससे पहले भाया ने वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित