नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- पंजाब से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी में मोटी रकम लिये जाने के पार्टी नेता नवजोत कौर के आरोपों को निराधार बताते हुए सोमवार को कहा कि वह आगामी चुनावों को देखते हुए ऐसी बयानबाजी कर रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

श्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री बनाने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये के सूटकेस घूमते हैं और बिना मोटी रकम चुकाए कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है।

श्री रंधावा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बदक़िस्मती की बात है कि श्रीमती नवजोत कौर सिद्धू ने ऐसी बात कही है। वह पहले ये बतायें कि जब श्री सिद्धू भाजपा से कांग्रेस आये थे और उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने कितने रुपये दिये थे ? जब श्री सिद्धू को कांग्रेस का पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो उन्होंने कितने रुपये दिये थे? साढ़े तीन साल उन्होंने कुछ नहीं बोला, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पंजाब में किसी से कोई खतरा नहीं है लेकिन पार्टी के ऐसे लोगों से ही ख़तरा है। चुनाव का समय आ रहा है तो ऐसा बयान दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित