मुंबई , नवंबर 17 -- मुंबई के गोवंडी इलाके से एक डॉक्टर और नर्स को नवजात शिशु को बेचने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि रविवार सुबह निजी अस्पताल में एक महिला ने समय से पहले जन्मे बच्चे को जन्म दिया है। मुखबिर ने दावा किया कि डॉक्टर और नर्स मां की सहमति से बच्चे को पांच लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे अस्पताल पर छापा मारा और एक बच्चे को बरामद किया। बच्चे का जन्म कुछ घंटे पहले हुआ था। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि मां बच्चे को छोड़कर प्रसूति गृह से जा चुकी है। उसने फिर मां का पता लगाया और उसे तथा बच्चे को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित