नागपुर , अक्टूबर 18 -- भारत और महाराष्ट्र की ओपनर किरण नवगिरे ने महिलाओं के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने शुक्रवार को महिला टी20 ट्रॉफ़ी में यह उपलब्धि हासिल की। नवगिरे ने सिर्फ़ 34 गेंदों में शतक जमाया और 35 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने नागपुर में पंजाब को आठ ओवर शेष रहते ही हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की।

नवगिरे ने सोफ़ी डिवाइन के 36 गेंदों में बनाए गए पिछले सबसे तेज महिला टी20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। डिवाइन ने जनवरी 2021 में ओटागो के ख़िलाफ वेलिंगटन की दस विकेट से जीत में 38 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए थे। नवगिरे की 302.86 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट उन्हें महिलाओं के टी20 इतिहास में 300 से अधिक स्ट्राइक रेट वाले एकमात्र शतक का बल्लेबाज बनाती है।

पूरा मुक़ाबला नवगिरे की बल्लेबाजी से एकतरफ़ा हो गया। नाबाद 103 रनों की दूसरी विकेट साझेदारी में नंबर 3 की बल्लेबाज मुख्ता मागरे ने केवल छह रन बनाए जबकि नवगिरे ने 14 चौके और सात सिक्सर लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित