पटना, दिसंबर 01 -- नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी भाषाई विविधता ने सबका मन मोह लिया।
बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने संस्कृत में शपथ ली और अपने मोतियों की तरह साफ उच्चारण से सुनने वालों का मन मोह लिया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रत्नेश सदा, संजय कुमार सिंह, और वीरेंद्र कुमार ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली । देश में बोली जाने वाली अधिकांश भाषाओं की मां कहलाने वाली संस्कृति को इससे बढ़ कर सम्मान और क्या हो सकता था।
पहली बार विधायक बनी लोकगीत और भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने जब पीले वस्त्र के साथ 'पाग' पहले हुए मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया तो सुनने वालों के कानों में जैसे शहद घुल गया। मैथिली ने उन आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया जिन्होंने उनके ऊपर मिथिला की शान 'पाग' के अपमान का आरोप लगाया था। कुल चौदह विधायकों मैथिली ठाकुर, राजेश कुमार मंडल, संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी मोहन झा, सुधांशु शेखर, विनोद नारायण झा, मीना कुमारी, माधव आनंद, नीतीश मिश्रा, सुजीत कुमार, विनय कुमार चौधरी और आसिफ अहमद ने मैथिली भाषा में शपथ ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित