नलगोंडा , अक्टूबर 20 -- तेलंगाना के नलगोंडा जिले में सोमवार तड़के एक दुखद घटना में एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार देवरकोंडा मंडल के कोंडामल्लेपल्ली में घटी इस घटना में मृतकों की पहचान 27 वर्षीया कुंचला नागलक्ष्मी, उनकी 9 वर्षीया बेटी अवंतिका और 7 वर्षीय बेटे बावन साई के रूप में हुई है। मूल रूप से बापटला का रहने वाला यह परिवार आजीविका के लिए इस इलाके में आया था।

पुलिस ने बताया कि नागलक्ष्मी का पति रमेश शराब का आदी था और परिवार की उपेक्षा करता था, जिसके कारण दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

रविवार की रात रमेश घर से चला गया और अपना फोन बंद कर दिया। नागलक्ष्मी ने इससे परेशान होकर अपने दोनों बच्चों का गला घोंट दिया और बाद में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित