आगरमालवा , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के ग्राम आमला के समीप स्थित एक नर्सरी में आज नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी है।

बताया जाता है कि यह फार्म हाउस रातड़िया परिवार का है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों से संबंधित बताई जा रही है। लगभग पांच चार पहिया वाहनों में सवार होकर उज्जैन और अन्य जिलों से आई टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान मीडिया को परिसर से दूर रखा गया।

कार्रवाई में जुटे मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सर्च करने की कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, यह एक बड़ी कार्रवाई है, जिसके चलते फिलहाल गोपनीयता बरती जा रही है।

फॉर्म हाउस के मालिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या और बरामद ड्रग्स की मात्रा और प्रकार के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा परिसर के अंदर कार्रवाई अभी भी जारी है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित