सीहोर , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के बाबरी घाट पर शनिवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़े भाई ने भी अपनी जान गंवा दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शुभम यदुवंशी (14 वर्ष) और विकास यदुवंशी (16 वर्ष), पिता आत्माराम यदुवंशी, निवासी महगवा के रूप में हुई है। दोनों भाई अपने बड़े पापा भीमसेन यदुवंशी के साथ बाबरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरदा जिले के करताना लौट रहे थे। बाबरी घाट पर नाव आने में देरी होने के कारण वे वहीं रुक गए।

इसी दौरान छोटा भाई शुभम नहाने के लिए नर्मदा नदी में उतर गया, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से वह देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया। जब शुभम काफी देर तक बाहर नहीं आया तो बड़े भाई विकास ने बिना किसी सोच-विचार के उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश नदी की अधिक गहराई और तेज बहाव के कारण दोनों भाई बाहर नहीं निकल सके।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने काफी प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतकों के पिता बनापुरा में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दो बेटों की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नर्मदा नदी में रेत उत्खनन के कारण कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो बाहर से नजर नहीं आते और ऐसे हादसों का कारण बनते हैं। भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। दोनों शवों को सिविल अस्पताल भैरुंदा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित