बारां , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में आगामी 11 नवंबर को होने वाले बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपना नामांकन पत्र भरा।
श्री मीणा ने इस अवसर पर नामांकन रैली की जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद अंता की भूमि एवं जनता को दंडवत प्रणाम किया और उनका समर्थन मांगा। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन हैं और इससे पहले नामांकन के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। श्री भाया बुधवार को अपना दूसरा नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित