लखनऊ , अक्टूबर 31 -- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) प्रशासन ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल को 29 अक्टूबर को एसजीपीजीआई लखनऊ में हुई असुविधा से संबंधित एक न्यूज पोर्टल पर प्रस्तुत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुये मामले की जांच के लिये जांच कमेटी गठित की है।
एसजीपीजीआई प्रशासन ने इस सिलसिले में शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि मामले की जांच के लिए सीएमएस की अध्यक्षता में एक जाँच समिति गठित की गई है, जो तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस बीच, संबंधित विभागों को स्वच्छता एवं अन्य संबंधित सेवाओं में सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि श्री नरेश अग्रवाल संस्थान के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में अपना इलाज कराने गए थे जहां के प्राइवेट वार्ड में उन्हे कॉकरोच और मच्छरों का सामना करना पड़ा। बाद में श्री अग्रवाल ने अपनी इस तकलीफ को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित