नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार नरेला के इलाके को एक 'वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी' के रूप में विकसित करेगी।
श्री सूद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
इसी क्रम में आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को क्रमशः 12.69 एकड़ और 22.43 एकड़ भूमि के कब्जा पत्र सौंपे गए।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इससे पहले इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय को भी 50 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। दिल्ली सरकार नरेला में लगभग 160 एकड़ भूमि पर एक आधुनिक शिक्षा और इनोवेशन हब विकसित कर रही है। इस परियोजना की महत्ता को देखते हुए बजट प्रावधान को 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1300 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सरकार अब तक डीडीए को लगभग 462 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है और शेष राशि का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित