समस्तीपुर , अक्टूबर 23 -- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम से बिहार मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का चुनावी शंखनाद करेंगे।

श्री प्रधान आज समस्तीपुर जिले के दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान मे शुक्रवार को प्रधानमंत्री के होनेवाली चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने समस्तीपुर पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन जायेंगे और वहां कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर श्रधा सुमन अप्रित कर बिहार मे राजग के चुनाव अभियान में अपनी भागीदारी की शुरुआत करेंगे । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि प्रदेश मे एक बार फिर से राजग को भारी बहुमत देकर जीत दिलाएगी। श्री प्रधान ने कहा कि बिहार मे डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल मे विकास के बड़े पैमाने पर काम हुए हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती पर आ रहे हैं। श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा मे जनसैलाब उमड़ेगा क्योंकि पीएम की सभा की तैयारी यहां की जनता खुद कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा और विकास के भागीरथ है।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को पहले भारतरत्न दिया और अब प्रधानमंत्री उनकी जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम से बिहार मे चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। यह बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित