चेन्नई , दिसंबर 28 -- तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (अन्नाद्रमुक) ने नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को अपने अहम जिला सचिवों की बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक पार्टी के महासचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता ई. के. पलानीस्वामी की अध्यक्षता में शहर स्थित पार्टी मुख्यालय 'एमजीआर मालिगै' में सुबह 10 बजे आयोजित होगी।
पार्टी ने सभी जिला सचिवों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है। बैठक में आगामी 4-5 महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र चुनावी रणनीति पर चर्चा, आगे की राजनीतिक कार्ययोजना तय करने और समान विचारधारा वाली पार्टियों को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल करने जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने चुनावी संबंधों को पुनर्जीवित करने के बाद एनडीए का नेतृत्व कर रही है।
यह बैठक ऐसे समय बुलाई गयी है जब कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने श्री पलानीस्वामी के साथ सीट बंटवारे और राजग को मजबूत करने को लेकर चर्चा की थी। अन्नाद्रमुक ने चुनावी तैयारियों को तेज करते हुए विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने हेतु एक समिति भी गठित की है।
सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) पहले ही 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में बढ़त बना चुकी है। इसे देखते हुए अन्नाद्रमुक ने भी नौ सदस्यीय घोषणापत्र समिति का गठन किया है। इससे पहले द्रमुक ने लोकसभा सांसद और संसदीय दल की नेता कनिमोझी के नेतृत्व में इसी तरह की समिति बनाई थी, जो किसानों के हित, बेरोज़गारी और जनकल्याण जैसे मुद्दों पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार कर रही है।
द्रमुक-नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहा है। उसने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के अलावा कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर प्रारंभिक बातचीत भी शुरू कर दी है। द्रमुक फ्रंट का दावा है कि वह 200 से अधिक सीटें जीतकर 'द्रविड़ मॉडल 2.0' सरकार बनाएगा। वहीं अन्नाद्रमुक ने द्रमुक को सत्ता से बाहर करने का संकल्प दोहराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित