पटना , जनवरी 02 -- नये वर्ष में बिहार पुलिस महकमा की दो अहम इकाइयों डायल- 112 (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) और साइबर अनुसंधान इकाई के लिये अत्याधुनिक भवन तैयार किये जायेंगे, जिसके लिये जमीन चिन्हित कर ली गयी है।

अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण एवं ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने बताया कि डायल- 112 के लिये राजीव नगर में 27 कट्ठा भूमि चिन्हित की गई है, जहां करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला हाई- सिक्योरिटी भवन का निर्माण होगा। यह भवन राज्य स्तर का कंट्रोल यूनिट होगा, जिसमें डायल- 112 कॉल सेंटर, संचालन प्रणाली और अन्य आवश्यक सुविधायें मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही यहां राज्य का डाटा सेंटर स्थापित किया जायेगा और ऊपरी मंजिलों पर राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) का मुख्य कार्यालय भी संचालित होगा। भवन में आग और अन्य आपदाओं से सुरक्षा के उच्च मानकों के अनुसार पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे।

वहीं साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिये मैंग्लस रोड क्षेत्र में 15 से 20 कट्ठा भूमि पर एक अलग पांच मंजिला विशेष साइबर भवन बनाया जायेगा। इस भवन में साइबर हेल्पलाइन 1930 का कॉल सेंटर, कंट्रोल यूनिट, साइबर थाना और अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब स्थापित की जायेगी। यहां साइबर मामलों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, जांच अधिकारियों और आईओ के लिये भी आवश्यक व्यवस्थायें होंगी।

अपर पुलिस महानिदेशक श्री कुमार ने कहा कि दोनों भवनों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। ये दोनों भवन पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे और राज्य में आपातकालीन सेवा तथा साइबर अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित