लखनऊ , नवंबर 7 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट साझा कर बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "नयी पीढ़ी किसी भी तरह के कट्टर विचारों के ख़िलाफ़ होती है।"श्री यादव ने लिखा कि 'नयी पीढ़ी' इसीलिए नयी कही जाती है क्योंकि उसकी सोच नयी होती है, पुरानी नहीं। "नयी पीढ़ी आने वाले कल की ओर खुले नज़रिये से देखती है। वह पिछली पीढ़ियों की तुलना में अधिक प्रगतिशील होती है और उसका सोचने का दायरा बहुत बड़ा होता है,"।
उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी दुनिया भर को न केवल अनुभव करना चाहती है बल्कि गले भी लगाना चाहती है। "नयी पीढ़ी का नेचर इंक्लूसिव और एकमोडेटिंग होता है। उसमें भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं होती। वह हर धर्म, पंथ और विचार के प्रति सहनशील होती है"।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि नयी पीढ़ी के विचार "फ्लेक्सिबल और मानवीय" होते हैं। वह सबको सुनना, समझना चाहती है और उसके दिल में "सम्मान, प्रेम और मोहब्बत" भरी होती है। अखिलेश यादव के मुताबिक, नयी पीढ़ी इंसानियत और बंधुत्व से भरी होती है तथा अमन-चैन और तरक़्क़ी पसंद करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित