नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के परिप्रेक्ष्य में कहा है कि "नया साल परिचालन संबंधी चुनौतियों से सीखने" का मौका है।

इंडिगो की ओर से नये साल की पूर्व संध्या पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में एयरलाइन की उपलब्धियों के साथ दिसंबर में परिचालन में आये व्यवधान का भी उल्लेख किया गया है। इसमें श्री एलबर्स का बयान भी है जिसमें कहा गया है, "नये साल में प्रवेश के मौके पर हमारे पर अब तक की घटनाओं पर विचार करने, प्रगति का आंकलन करने और हमने परिचालन में जिस तरह चुनौतियों का सामना किया उससे सीखने का अवसर है।"उन्होंने कहा है कि इंडिगो ने साल 2025 में वैश्विक स्तर पर बड़ी विमान सेवा कंपनी बनने की रणनीति को लागू करने की दिशा में बड़े कदम उठाये हैं। कंपनी ने ग्राहक, उत्पाद, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क, कार्गो, एमआरओ समेत सभी मोर्चों पर अच्छी प्रगति की है। उन्होंने इंडिगो के सभी यात्रियों और 65 हजार कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि साल 2025 में इंडिगो से 12.3 करोड़ यात्रियों ने सफर किया जो साल 2024 से एक करोड़ ज्यादा है। यह उपलब्धि 03-05 दिसंबर के बीच परिचालन में बड़े व्यवधान के बावजूद हासिल की गयी है। कंपनी इस मामले में दुनिया की शीर्ष 10 एयरलाइंस में शामिल रही।

पूरे साल के दौरान इंडिगो ने 10 अंतर्राष्ट्रीय शहरों को अपने नेटवर्क में जोड़ा और 30 नयी उड़ानें शुरू की। कंपनी 23 जनवरी 2026 से एथेंस के लिए नॉन-स्टॉप सेवा शुरू करेगी और इस मार्ग पर एयरबस ए-321 एक्सएलआर का परिचालन कर इस विमान का उपयोग करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनेगी। उसने एयरबस को ए350-900 विमानों का अपना पक्का ऑर्डर 30 से बढ़ाकर 60 कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित