भोपाल , दिसंबर 05 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरल और सुविधाजनक तरीके से त्वरित नवीन बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित समयावधि में घर बैठे नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा जानकारी दी गई कि जुलाई 2023 से शुरू किए गए ऑनलाइन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से अब तक भोपाल शहर और भोपाल ग्रामीण वृत्त में एक लाख से अधिक नए बिजली कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। वहीं पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 4 लाख 96 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इनमें 10 किलोवॉट तक के अस्थायी कनेक्शन भी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित