भोपाल , अक्टूबर 29 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया के माध्यम से मात्र 5 रुपये में नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके अंतर्गत ग्रामीण घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ता भी लाभान्वित हो रहे हैं।
कंपनी द्वारा बताया गया है कि सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते ही पात्र उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में घर बैठे नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक कंपनी कार्यक्षेत्र में 44,709 ग्रामीण घरेलू कनेक्शन, 65,539 सिंचाई पंप कनेक्शन और 22,106 शहरी बीपीएल घरेलू कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि उपभोक्ता https:aralsanyojan.mpcz.in:8888/home पोर्टल या यूपे एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के बाद मात्र 5 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूरी होने पर कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएँ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित