चेन्नई , अक्टूबर 17 -- तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने गुरुवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि नमक्कल जिले के एक निजी अस्पताल में कथित अवैध किडनी रैकेट पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस संबंध में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
विधानसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा दिए गए विशेष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों ने बिचौलियों के रूप में काम किया था।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस अस्पताल में कथित रैकेट चलाया गया था, वहां सभी प्रकार की अंग प्रत्यारोपण सर्जरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस. विनीत की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति इस मामले की जांच कर रही है। जिसमें झूठे प्रमाणपत्र और कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग शामिल है।
श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि किडनी की अवैध खरीद फरोख्त काेई नया मामला नहीं है बल्कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि किडनी चोरी की शिकायत के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित