चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेड़च नदी में डूबने से दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चितौड़गढ के भोईखेड़ा निवासी कैलाश और कपिल भोई अपने नाना की मृत्यु पर पारिवारिक गमीं के कार्यक्रम में शामिल होने अपने ननिहाल घोसुंडा गांव गए थे जहां दोपहर में तेज गर्मी के चलते वे गांव के बाहर बेड़च नदी में नहाने गए थे।
पुलिस ने बताया कि नहाने के दौरान कपिल गहराई में जाकर डूबने लगा। उसे डूबते देख कैलाश भी बचाने की कोशिश में डूब गया।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुनीता गुर्जर नागरिक सुरक्षा दल के साथ मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाल लिये। शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित