रुद्रप्रयाग/देहरादून, सितंबर 25 -- उत्तराखंड के जनपद रूद्रप्रयाग अंतर्गत, एक नदी में बुधवार अपराह्न छलांग लगाने वाली महिला का शव गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने मृत अवस्था में लगभग चौबीस घंटे बाद बरामद की है। एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से उनकी अगस्तमुनि टीम को सूचना मिली कि उखीमठ क्षेत्रांतर्गत, ग्राम राउलेक में एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी है। उन्होंने बताया कि महिला बिनीता देवी पत्नी देवेन्द्र सिंह, आयु 27 वर्ष, निवासी ग्राम राउलेक, ऊखीमठ ने बुधवार शाम करीब चार बजे जुगासू पुल के समीप से नदी में छलांग लगायी थी। जिसको मृत अवस्था में आज सायं लगभग 4.12 बजे डीडीआरएफ, ऊखीमठ तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने नदी से निकाला है। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित